राजस्थान में गहराता कोरोना संकट, सिंघवी ने की कोरोना जांच की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध करवाने की मांग: प्रदेश में कोरोना से बिगड़ रहे हैं हालात, रोजाना सामने आ रहे हैं 16- 17 हजार केस, देश में 37.2 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा संक्रमण है राजस्थान में, शहरों के साथ गांवों में भी पैर पसार रहा है कोरोना, राजस्थान में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक संसाधनों का है अभाव, ऐसे हालातों में छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने हालातों पर जताई चिंता और चिकित्सा विभाग से की मांग- ‘समय पर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने और गांवों में सैंपलिंग बढ़ाने की मांग, छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में तेज से फैल रहा है कोरोना, लंबित पड़ी कोरोना जांच रिपोर्ट की वजह से बढ़ रहा है संक्रमण, कोरोना संक्रमितों को 3 से 4 दिन में पता लग रहा है कि वो कोरोना पॉजिटिव है, मेरी प्रशासन से लोगों को समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने और सैंपलिंग बढ़ाने की मांग, जिससे लोगों का समय पर हो सके उपचार और बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके’

सिंघवी ने की कोरोना जांच की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध करवाने की मांग
screenshot 2021 05 01t174835.231
Google search engine

Leave a Reply