सियासत के लोगों को भी जकड़ने लगा कोरोना, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

महाराष्ट्र सरकार में कोरोना की चपेट में आए पूर्व मुख्यमंत्री, मुंबई अस्पताल इससे पहले सरकार में आवास मंत्री भी हो गए थे संक्रमित, एक कांग्रेस नेता की हो चुकी है मौत भी

अशोक चव्हाण
अशोक चव्हाण

पॉलिटॉक्स न्यूज. देश बीते कुछ महीनों से कोरोना वायरस की मार झेल रहा है. अब ये महामारी राजनीति में भी सेंध लगा रही है और सियासत से जुड़े लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. बात हो रही है महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की, जिसके दो मंत्री अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों से वे होम क्वारंटाइन थे. अब उन्हें नांदेड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गय है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. चव्हाण महाराष्ट्र सरकार में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले दूसरे मंत्री हैं. उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उद्धव ठाकरे सरकार में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुंबई से मराठवाड़ा स्थित अपने गृह जिले की नियमित यात्रा करते थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले चव्हाण को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उन्हें होम क्वारंटाइन रखा गया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल उन्हें नांदेड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उन्हें इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: एमपी में मायावती ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें तो कांग्रेस ने सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र में बदले 11 जिलाध्यक्ष

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री जितेंद्र अहवाद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. वह मुंबई के एक अस्पताल में दो हफ्ते से अधिक समय तक भर्ती थे और अब संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. जितेंद्र अव्हाड़ के साथ उनके 14 निजी स्टाफ को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया था.

अभी हाल में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजय झा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. संजय झा की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि वह कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, ऐसे में वह अगले 10 से 12 दिनों तक वह होम क्वारनटीन में ही रहेंगे. इससे पहले गुजरात के कांग्रेस नेता बदरुद्दीन शेख की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पार जा पहुंची है. यहां 50231 कोरोना संक्रमित है जबकि पिछले 24 घंटों में 81 से अधिक पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा भी 1635 जा पहुंचा है जबकि रिकवरी दर काफी कम है.

Leave a Reply