देश मे कोरोना के 2927 नए मामले आए सामने 32 की हुई मौत, प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर में बढ़े मामले: देश के कई राज्यों में एक बार फिर लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के आंकड़े लगाने लगे डर, बीते 24 घंटे के दौरान देश भर कोरोना के 2927 नए मामले आए सामने, मंगलवार के मुकाबले 444 केस ज्यादा हैं ये आंकड़े, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घण्टे में वायरस संक्रमण से 32 मरीजों की हुई मौत,निया तरह देश में एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 16297 पर, वहीं मंगलवार को राजस्थान में 50 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने, हालांकि राहत की बात यह है कि बीते कुछ समय से संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई दर्ज, बीते 2 दिन की बात करें तो प्रदेश में संक्रमण के 80 नए मामले आए हैं सामने, मंगलवार को राजधानी जयपुर से संक्रमण के 30, जबकि अजमेर से 1, अलवर से 8, भीलवाड़ा से 1, धौलपुर से 8, गंगानगर से 1, उदयपुर से संक्रमण का 1 नया मामला आया सामने

img 20220427 110612
img 20220427 110612
Google search engine

Leave a Reply