उदयपुर में होगा कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर, 14-16 मई तक पार्टी की मजबूती को लेकर होगा मंथन: पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान जुटा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में, राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को रणनीति बनाने में जुट को कांग्रेस नेतृत्व, नतीजों के बाद हुई CWC की बैठक में हुआ था चिंतन शिविर आयोजित करवाने का निर्णय, अब सूत्रों के हवाले से आ रही बड़ी खबर- आगामी 14 से 16 मई तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होगा कांग्रेस का चिंतन शिविर, शीर्ष नेतृत्व के अलावा वरिष्ठ नेता और राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों सहित करीब 400 लोग होंगे शिविर में शामिल, वहीं इससे पहले चिंतन शिविर को अंतिम रूप देने के लिए अप्रैल के अंत में हो सकती है CWC की एक और बैठक

img 20220419 wa0246
img 20220419 wa0246

Leave a Reply