कांग्रेस आज जारी करेगी उत्तराखंड के 55 नामों की लिस्ट, बाकि सीटों पर वासनिक-वेणुगोपाल करेंगे मंथन: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का घमासान, भाजपा के बाद अब कांग्रेस की लिस्ट का काउंटडाउन, कांग्रेस की लगभग 55 उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम तक होगी जारी, बाकि बची सीटों पर अटका मामला, इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बनाई कमेटी, मुकुल वासनिक और के सी वेणुगोपाल की कमेटी करेंगे देवभूमि के सीनियर नेताओं से बात, वासनिक और वेणुगोपाल बाकि बची सीटों को लेकर बनाएंगे आम राय, सीनियर नेताओं के साथ बैठकर 15 सीटों पर कल तक करेंगे फ़ैसला , दूसरी तरफ भाजपा उतार चुकी है 59 सीटों पर उम्मीदवार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उतारा गया है खटीमा सीट से

कांग्रेस आज जारी करेगी उत्तराखंड के 55 नामों की लिस्ट
कांग्रेस आज जारी करेगी उत्तराखंड के 55 नामों की लिस्ट

Leave a Reply