‘चरणजीत सिंह हैं हनी और मनी का कॉम्बिनेशन’- अकाली दल ने साधा सीएम चन्नी पर जोरदार निशाना: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हुई ED की कार्रवाई के बाद सियासी बयानबाजी हुई तेज, सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने रिश्तेदार के यहां करोड़ों रूपये मिलने को लेकर आए विपक्ष के निशाने पर, अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम चन्नी और हनी की तस्वीर और वीडियो जारी कर साधा जोरदार निशाना, कहा- ‘CM चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर हनी के यहां 55 करोड़ की मनी ट्रेल का चला है पता, सीएम चन्नी और कांग्रेस को बताना चाहिए कि ये पैसा कहां से आया, लाखों की रोलेक्स की घड़ियां और करोड़ों की प्रॉपर्टी कहां से आई? हनी का है क्या काम-धंधा, आज चन्नी के भ्रष्टाचार के एक्सपोज़ का है पार्ट वन, बाकी दो-तीन पार्ट और आएंगे आगे, चरणजीत सिंह चन्नी हैं हनी और मनी का कॉम्बिनेशन’

'चरणजीत सिंह हैं हनी और मनी का कॉम्बिनेशन'
'चरणजीत सिंह हैं हनी और मनी का कॉम्बिनेशन'

Leave a Reply