महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, 5 अगस्त को राष्ट्रपति भवन, PM आवास व राज्यों में राजभवन का होगा घेराव: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया ऐलान, 5 अगस्त को उनके नेता और कार्यकर्ता महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रपति भवन, पीएम आवास और राजभवनों का करेंगे घेराव, कांग्रेस ने अपने सांसदों, विधायकों से लेकर गांव और छोटे शहर में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दिए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के निर्देश, इसके लिए कांग्रेस ने राज्यों की राजधानी में महंगाई और बढ़ती कीमतों के खिलाफ वहां के राजभवन के घेराव की बनाई है योजना, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यों में विधायक, एमएनसी, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेताओं को राजभवन के घेराव में शामिल होने के दिए गए निर्देश, वहीं दूसरी तरफ से लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ‘चलो राष्ट्रपति भवन’ के नाम से विरोध प्रदर्शन करने के दिए गए हैं निर्देश, वहीं नई दिल्ली में पार्टी की तऱफ से पीएम आवास के घेराव की बनाई गई है योजना, इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के साथ-साथ तमाम वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
RELATED ARTICLES