कांग्रेसी विधायकों ने सामुहिक प्रेसनोट जारी कर कहा- बीजेपी कभी अपने मंसूबों में नहीं होगी कामयाब

हमें कितना भी बड़ा प्रलोभन देने की पेशकश की जाए, हमारे ईमान को कोई डिगा नहीं सकता, राज्य की कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी और जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए, सुशासन के आधार पर कांग्रेस 2023 में राज्य में फिर सरकार बनाएगी

Ashok Gehlot Sachin Pilot
Ashok Gehlot Sachin Pilot

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश का बड़ा खुलासा करते हुए एसओजी ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की है. एसओजी द्वारा दर्ज कराई गई FIR सामने आने के बाद शुक्रवार देर रात कांग्रेस के 24 विधायकों सहित मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने एक संयुक्त प्रेस नोट जारी कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह खरीद-फरोख्त एवं अन्य भ्रष्ट हथकंडों के माध्यम से राज्य की जनहितकारी कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. इन विधायकों ने भाजपा के इस अलोकतांत्रिक एवं भ्रष्ट आचरण की निंदा की है.

कांग्रेस विधायकों ने जारी संयुक्त प्रेस नोट के माध्यम से कहा है कि जैसे कि सभी जानते हैं कि अभी हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव के वक्त भी खरीद फरोख्त जैसे भ्रष्ट तरीके अपनाने की कोशिश करने वाली भाजपा को कांग्रेस, निर्दलीय, बीटीपी, आरएलडी एवं अन्य दलों की एकजुटता के कारण मुंह की खानी पड़ी थी. इसके बावजूद भी उससे सबक लेने की बजाय भाजपा फिर से वही हथकंडे अपनाकर लोकतांत्रिक सरकार को कमजोर कर गिराने का षडयंत्र रच रही है.

कांग्रेस विधायकों ने आगे कहा है कि हमारे पास स्पष्ट जानकारी है कि बीजेपी के शीर्षस्थ लोग इस षड्यंत्र में शामिल है, जो कांग्रेस के विधायकों, समर्थक विधायकों और अन्य से संपर्क कर उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस व सभी समर्थन देने वाले विधायक मिलकर इनके प्रयास को सफल नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की कोशिश का बड़ा खुलासा, SOG ने दर्ज की एफआईआर

कांग्रेस विधायकों ने संकल्प व्यक्त किया है कि ये कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं. हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी कांग्रेस हाईकमान और कांग्रेस के सिद्धांतों, नीतियों और गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं में आस्था रखते हुए समर्पित भाव से जनसेवा करें.

विधायकों ने भाजपा के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यह राजस्थान की आन बान शान की एक अलग पहचान है, जहां पहले भी अनेकों षड्यंत्र का पर्दाफाश कर लोकतंत्र विरोधी ताकतों को कड़ा सबक सिखाया गया है और इस बार भी पूरी एकजुटता के साथ ऐसी ताकतों को करारी शिकस्त देंगे.

सभी कांग्रेस विधायकों ने पूर्ण दृढ़ता के साथ कहा है कि हमें कितना भी बड़ा प्रलोभन देने की पेशकश की जाए, हमारे ईमान को कोई डिगा नहीं सकता. राज्य की कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी. विधायकों ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं पर खरा उतरते हुए, जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए, सुशासन के आधार पर कांग्रेस 2023 में राज्य में फिर सरकार बनाएगी.

कांग्रेस विधायकों के इस संयुक्त बयान को मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक लाखन सिंह मीणा, जोगिंदर सिंह अवाना, मुकेश भाकर, इंदिरा मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी, संदीप यादव, गंगा देवी, हाकम अली, वाजिब अली, बाबूलाल बैरवा, रोहित बोहरा, दानिश अबरार, चेतन डूडी, हरीश मीणा, रामनिवास गावड़िया, जाहिदा खान, अशोक बैरवा, जोहरी लाल मीणा, प्रशांत बैरवा, शकुंतला रावत, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, गोविंद राम मेघवाल, दीपचंद खैरिया, राजेंद्र सिंह गुढ़ा की ओर से जारी किया गया.

Google search engine