एमपी में मंत्रियों के विभागों में हो रही देरी पर बोले जीतू पटवारी- मलाईदार विभागों के लिए लड़ रहीं हैं बिल्लियां

प्रदेश में 10 दिन बाद होना है बजट सत्र, ऐसे में बिना वित्त मंत्री के कौन करेगा बजट जारी, विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस जीतेगी और सत्ता में कमलनाथ की होगी वापसी- जीतू पटवारी

25 06 2020 Jitu Patwari 20435030
25 06 2020 Jitu Patwari 20435030

Politalks.News/MP. मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं होने पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है. पटवारी ने कहा कि सीएम कमजोर हैं और मलाई खाने को बिल्लियां लड़ रहीं, पता नहीं मिस्टर विभीषण कब सड़कों पर उतरेंगे. जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि संविधान को ठेंगा दिखाकर अपने लालच के लिए संख्या से अधिक मंत्री बनाए गए हैं. इस मुद्दे को हम विधानसभा में भी उठाएंगे.

वैसे तो एमपी कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी लगातार प्रदेश भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं, पर जब से शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है तबसे कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया पर लगातार हमलावर है. वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि, जबसे एमपी बीजेपी में दो टाइगर हुए हैं तबसे लग रहा है आलाकमान सीएम शिवराज की नहीं सुन रहे हैं और नए टाइगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात रखी जा रही है. जैसा कि मंत्रिमंडल विस्तार में देखने को भी मिला है जब आलाकमान ने शिवराज के नामों पर मोहर नहीं लगा कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिए गए नामों पर मोहर लगा दी.

ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मौके का फायदा उठाकर लगातार शिवराज सरकार को घेर रही है. मंत्रिमंडल विस्तार के 10 दिन बाद भी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं होने पर शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को कमजोर मुख्यमंत्री बताया और कहा कि 100 दिन तक वे मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए और अब 10 दिन तक विभागों का बटवारा नहीं कर सके हैं.

यह भी पढ़ें: महाकाल के दरबार में तो टल गया काल लेकिन कानपुर में मिली कर्मों की सजा, सोचा-समझा एनकाउंटर!

वहीं प्रदेश में राज्य में किसानों की कर्जमाफी को लेकर जीतू पटवारी ने सिंधिया को चुनौती देते हुए कहा कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत कमलनाथ सरकार ने लगभग 25 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. इस मुद्दे पर आप जहां चाहे वहां तर्क संगत चर्चा कर सकते हैं. जीतू पटवारी ने सिंधिया का नाम न लेते हुए कहा कि मिस्टर विभीषण कहते थे कि किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा तो वे सड़कों पर उतरेंगे. लेकिन इस वक्त वे कहां हैं? कब सड़क पर उतरेंगे? सिंधिया पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मिस्टर विभीषण इस समय मलाई खाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं.

यूपी के दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी और एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि विकास दुबे की गिरफ्तारी कर राज्य सरकार ने डाकिए का काम किया है. साथ ही एनकाउंटर को लेकर उन्होंने कहा कि अगर गाड़ी नहीं पलटी तो क्या कुर्सियां उलट जाती?

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आगे कहा कि प्रदेश में 10 दिन बाद बजट सत्र होना है. ऐसे में सवाल उठता है कि बिना वित्त मंत्री के बजट कौन जारी करेगा. प्रदेश के 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर पटवारी ने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस जीतेगी और सत्ता में कमलनाथ की वापसी होगी.

Leave a Reply