देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के बाद विपक्षी नेताओं ने नतीजों के लिए ईवीएम पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया. आज सुबह खबर आयी थी कि टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ईवीएम व वीवीपेट पर्चियों की गणना की मांग को लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर पर धरना देंगे.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने एक मिडिया संस्थान से बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संशय जताते हुए कहा कि अगर एग्जिट पोल जैसे रिजल्ट आते हैं तो मेरा मानना है कि पिछले दिनों तीन राज्यों के चुनाव में जहां-जहां कांग्रेस जीती है वह एक साजिश थी. यहां कांग्रेस को इसलिए जिताया गया ताकि लोग लोकसभा चुनाव में ईवीएम नतीजे पर संशय नहीं करे.
इसी के साथ राशिद अल्वी ने एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों पर भी सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले दिनों इनमें से कई कंपनियों पर स्टिंग ऑपरेशन हुए थे. जिसमें यह पैसे लेकर नतीजों को प्रभावित करने की बात स्वीकार कर रहे थे.