पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन, योग करते समय गिरकर हुए थे गंभीर घायल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ऑस्कर फर्नांडीस का 80 वर्ष की उम्र में निधन, 18 जुलाई को योगा करते समय गिरकर हुए थे घायल, तब से उनकी हालत बनी हुई थी गंभीर, बैंगलुरू के येनपोया अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी के बाद से थे वेंटिलेटर पर, 5 बार लोकसभा और 4 बार राज्यसभा सांसद रहे फर्नांडिस, कर्नाटक से राज्यसभा सांसद थे फर्नांडिस, यूपीए सरकार के दौरान परिवहन, सड़क और राजमार्ग और श्रम एवं रोज़गार मंत्री रहे फर्नांडिस

कांग्रेस लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन
कांग्रेस लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन
Google search engine