पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन, CM गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने जताया शोक: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक, सीएम गहलोत का ट्वीट- ‘पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व AICC महासचिव और राज्यसभा सांसद ऑस्कर फर्नांडीस के निधन का समाचार सुनकर मुझे लगा गहरा आघात, फर्नांडीस के निधन से कांग्रेस को पहुंची है अपूरणीय क्षति, ऑस्कर फर्नांडीस ने हमेशा साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता से जुड़े रहकर अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का किया निर्वहन, मैं ईश्वर से करता हूं प्रार्थना, उनकी आत्मा को दें शांति और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की प्रदान करें शक्ति’, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी जताया दुख, पायलट का ट्वीट- पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस के निधन के बारे में जानकर हुआ गहरा, फर्नांडीस थे कांग्रेस के एक दिग्गज नेता, जिनके योगदान को हमेशा किया जाएगा याद, दिवंगत आत्मा को मिले शांति, उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं’, कांग्रेस लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का बैंगलुरू के एक अस्पताल में हुआ निधन, 18 जुलाई को योगा करते समय गिरकर हुए थे घायल, तब से उनकी हालत बनी हुई थी गंभीर, 5 बार लोकसभा और 4 बार राज्यसभा सांसद रहे फर्नांडिस, कर्नाटक से राज्यसभा सांसद थे फर्नांडिस, यूपीए सरकार के दौरान परिवहन, सड़क और राजमार्ग और श्रम एवं रोज़गार मंत्री रहे फर्नांडिस

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन
Google search engine