गोवा में 8 विधायकों के BJP में शामिल होने की खबरों के बीच एक्शन में कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष से हटाए गए लोबो: गोवा में कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबरों के बीच तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से, गोवा में AICC प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा- गोवा में पार्टी को कमजोर करने के लिए भाजपा के साथ मिलकर हमारे ही कुछ नेताओं ने की थी साजिश, वे तोड़ना चाहते थे विधायकों को, इसमें हमारे नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो और दिगंबर कामत थे शामिल, इनके जरिए भाजपा तोड़ना चाहती थी दो तिहाई विधायकों को, हमारे विधायकों को बड़ी रकम की गई ऑफर, मुझे आश्चर्य है कि इतनी बड़ी रकम की गई ऑफर, लेकिन मेरे 6 विधायक अडिग रहे, इस पर मुझे उन पर है गर्व,’ गोवा के मर्गओ होटल में कांग्रेस के सात विधायकों की बैठक के बाद शुरू हुई यह राजनीतिक हलचल, कांग्रेस के सूत्रों ने बाताया कि 8 विधायकों को तोड़ना चाहती थी लेकिन केवल 6 ही इस बात पर हुए हैं सहमत, गोवा में कांग्रेस के कुल 11 ही विधायक हैं और अगर इनमें से 9 भाजपा में चले जाते हैं तो केवल दो विधायक ही रह जाएंगे कांग्रेस के पास

michael lobo and congress 1000x600
michael lobo and congress 1000x600

Leave a Reply