कांग्रेस हाईकमान का मानेंगे हर एक फैसला, मेरे लिए नहीं रखता पद मायने- सीएम गहलोत का बड़ा बयान: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीएम गहलोत बने खड़गे के प्रस्तावक, AICC दफ्तर पहुंचने से पहले सीएम गहलोत ने सीएम पद से इस्तीफा देने के सवाल को टालते हुए पत्रकारों से कहा- ‘मैं नहीं रहना चाहता किसी भी पद पर, हाईकमान जो जिम्मेदारी देगा मैं उसे निभाऊंगा, मेरे लिए आज भी पद नहीं है इम्पोर्टेन्ट, अपने पुराने बयान पर मैं आज भी हूँ कायम, आलाकमान जो भी फैसला लेगा वो हमें है मंजूर,’ वहीं खड़गे के चुनाव लड़ने पर बोले गहलोत- ‘मौजूदा परिस्थितियों में खड़गे ने चुनाव लड़ने का जो फैसला लिया है वह है सही, हम करते हैं इसका स्वागत, हम सब सीनियर नेताओं ने मिलकर उनके समर्थन का किया है फैसला’

अशोक गहलोत का बड़ा बयान
अशोक गहलोत का बड़ा बयान
Google search engine