Breaking News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, चुनाव प्रचार ख़त्म होने से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हिमाचल, पार्टी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को किया संबोधित, कांगड़ा के चंबी मैदान में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘केवल बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्थिरता और सुशासन कर सकती है प्रदान, कांग्रेस कभी हिमाचल को नहीं दे सकती स्थिर सरकार और वो चाहती भी नहीं है कभी ऐसा, अब इन लोगों की महज दो-तीन जगह ही बची है सरकार, क्या कांग्रेस राज्य से कभी विकास की खबर आती है? वहां से आती है सिर्फ झगड़े की खबर, कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार, कांग्रेस यानी विकास में रोड़ा, कांग्रेस का आधार आज भी है परिवारवाद, ऐसी सरकार कभी नहीं कर पाएगी हिमाचल का विकास, इस बार उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपरा को बदलते हुए भाजपा को जिताया, उत्तर प्रदेश में भी 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई पार्टी फिर से जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार आई है सरकार में, मणिपुर में भी आई है बीजेपी की सरकार’