नई सरकार को बधाई, शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए- अखिलेश: योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने ली उत्तरप्रदेश के 23वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ सहित योगी कैबिनेट को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ और प्रदेश को नई सरकार मिलने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंजभरे लहजे में दी बधाई, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में ले रही है शपथ, शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए,’ दरअसल योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी भेजा गया था न्योता, लेकिन अखिलेश ने कुछ दिन पूर्व ही समारोह में शामिल होने से कर दिया था साफ़ इंकार

अखिलेश की योगी को तंज भरी बधाई
अखिलेश की योगी को तंज भरी बधाई
Google search engine