निंदनीय! मोदी सरकार ना ले किसानों के सब्र का इम्तिहान, कृषि कानून निरस्त कर मांगे माफी- गहलोत: करनाल में किसानों पर ‘खूनी लाठीचार्ज’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- ‘हरियाणा के करनाल में जिस तरह किसानों के साथ हिंसा की गई वह है निंदनीय, ऐसी क्रूर कार्रवाइयों से देशभर में किसानों को भड़काने का बनाया जा रहा है माहौल, हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अलग-अलग तरह से दे रहे हैं बयान, जिसका नहीं निकल रहा है कोई अर्थ’, सीएम गहलोत ने निशाना साधते हुए कहा- ‘हरियाणा सरकार के अधिकारी किसानों पर हिंसात्मक कार्रवाई के दे रहे हैं निर्देश, जिस पर पूरे देश से आ रही है प्रतिक्रिया, लेकिन ऐसे अधिकारियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई, मोदी सरकार ना ले किसानों के सब्र का इम्तिहान, तुरंत कृषि कानूनों को निरस्त कर किसानों से मांगे माफी’, करनाल में दो दिन पहले किसानों पर हुआ लाठीचार्ज, करनाल में BJP नेताओं का विरोध कर रहे थे किसानों पर पुलिस ने बरसाईं थी लाठियां, कई किसानों के फूटे थे सिर, केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान कर रहे हैं आंदोलन, लाठीचार्ज पर विपक्ष के निशाने पर है हरियाणा की खट्टर सरकार, किसानों का दावा है की इस लाठीचार्ज में एक किसान की हुई मौत, किसानों पर पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर किया लाठीचार्ज, इस लाठीचार्ज से जुड़ा एक एसडीएम का वीडियो भी हो रहा है वायरल, जिसमें एसडीएम किसानों के सिर फोड़ने के दे रहा है आदेश
RELATED ARTICLES