झालावाड़ में विकास कार्य ना होने से नाराज BJP कार्यकर्ताओं ने मंत्री टीकाराम जूली को दिखाए काले झंडे: झालावाड़ जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय के सामने टीकाराम जूली को दिखाए काले झंडे, बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप- ‘राज्य सरकार ने झालावाड़ में विकास के नहीं कराए कार्य, लेकिन फिर भी यहां कांग्रेस के नेता और मंत्री हैं आते और चले जाते हैं फोटो खिंचा कर, विरोध स्वरूप टीकाराम जूली को दिखाए काले झंडे, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात, पुलिस ने की बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश, लेकिन नहीं हो सके कामयाब, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए टीकाराम जूली के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालावाड़ के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए थे काले झंडे, अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार में मंत्री टीकाराम जूली को दिखाए काले झंडे
RELATED ARTICLES