भोपाल आओ और मुझ पर कॉमेडी करो, डरो मत- दिग्गी राजा ने कामरा और फारूकी को दिया न्योता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को भोपाल में आकर शो करने का दिया न्योता, दोनों कॉमेडियन से दिग्विजय ने उनके ऊपर कॉमेडी करने को भी कहा, यानी कॉमेडी का विषय होना चाहिए दिग्विजय सिंह, दिग्विजय ने किया ट्वीट- ‘मैं कुणाल और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो करता हूं आयोजित, सारी जिम्मेदारी होगी मेरी, शर्त एक होगी, कॉमेडी का सबजेक्ट होगा केवल दिग्विजय सिंह, इसमें तो संघियों को नहीं होना चाहिए एतराज, आओ डरो मत! अपनी सुविधानुसार दो तारीख व समय, तुम्हारी सभी हैं शर्ते मंजूर’, बीते दिनों मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा के कई कॉमेडी शो हो चुके हैं रद्द, दोनों ही स्टैंडअप कॉमेडियन पर भड़काऊ कॉमेडी करने के लगते हैं आरोप, फारूकी ने बीते महीने ही एक सोशल मीडिया पोस्ट कर कॉमेडी छोड़ने का किया था ऐलान, कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो हो गया था कैंसिल, कामरा ने शो रद्द होने की जानकारी देते हुए तंज कसा था कि मैं इन्हें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जैसा हूं दिखता