‘रागा’ के हिंदू राग पर भड़के भाजपाई दिग्गज बोले- हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी का फर्क नहीं जानते राहुल

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को भाजपा नेताओं ने बताया फ्लॉप, राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व की गई परिभाषा पर भाजपा का पलटवार, रैली में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल का लगाया आरोप, मैडम राजे बोलीं- 'कांग्रेस महंगाई की जननी, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे', पूनियां बोले- 'राहुल गांधी हिंदुओं के खिलाफ हैं, हिंदुत्ववाद और राष्ट्रवाद के खिलाफ', कटारिया ने कहा- 'क्या एक कुर्सी पर 3 लोगों को बैठा दिया', राठौड़ ने रैली को बताया फ्लॉप शो

राहुल के हिंदु राग पर भड़के भाजपाई दिग्गज
राहुल के हिंदु राग पर भड़के भाजपाई दिग्गज

Politalks.News/Rajasthan.  जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली (Menhai Hatao MahaRaily) को प्रदेश भाजपा (BJP) ने फ्लॉप शो बताया है. साथ ही राहुल गांधी की हिंदु और हिंदुत्व की नई थ्योरी पर भाजपा दिग्गज पिल पड़े हैं. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी (rahul gandhi) और सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को जमकर निशाना बनाया. महंगाई को दोनों ही पार्टियां भूल गई. राहुल गांधी भी मुद्दे पर से भटकते हुए महंगाई के बजाय हिंदुत्व पर फोकस रहे तो हिंदुत्व पर की गई बातों पर बीजेपी के नेताओं ने जमकर विरोध जताया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia), केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh shekhawat), नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand katariya), उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) सहित लगभग सभी नेताओं ने हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला. वहीं मैडम राजे ने कांग्रेस को महंगाई की जननी बताते हुए महंगाई हटाने के लिए कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने का आह्वान कर दिया.

उल्टा गुनहगार साहूकार को डांटे, कांग्रेस खुद महंगाई की जन्मदाता- मैडम राजे
सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की रैली को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘आज जयपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली ‘उल्टा गुनहगार साहूकार को डाटे’ वाली कहावत के सिवा कुछ भी नहीं है. क्योंकि महंगाई की जन्मदाता तो कांग्रेस खुद है. जनता अच्छी तरह जानती है कि देश में पेट्रोल-डीजल एवं बिजली सबसे महंगी राजस्थान में है. कांग्रेस के राज में देश की मुद्रास्फीति 28 फीसदी थी, जो कि मोदी सरकार में घटकर 3.7 प्रतिशत रह गई है. ऐसे में कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ रैली करने का कोई हक नहीं है’. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘अच्छा तो यह होता कि राहुल गांधी प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीज़ल तथा बिजली के दाम कम करने की घोषणा करते. राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आने पर 10 दिन में किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करने का वादा किया था. इस रैली में उम्मीद थी कि वे कर्जमाफी की घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने नहीं किया. इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि यदि महंगाई हटाना है तो कांग्रेस हटाओ और भाजपा लाओ’.

यह भी पढ़ें- महारैली में जमकर बरसे राहुल- मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं, हमें हिंदुओं का राज लाना है फिर से

राहुल गांधी हिंदुओं के खिलाफ हैं, हिंदुत्ववाद और राष्ट्रवाद के खिलाफ- पूनियां
कांग्रेस की महारैली में राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए भाषण को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘राहुल गांधी हिंदुओं के खिलाफ हैं, हिंदुत्ववाद और राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं. क्योंकि महाराणा प्रताप और शिवाजी भी हिंदूवादी थे. वे गलत तरीके से हिंदुत्व की व्याख्या कर रहे हैं’. साथ ही पूनियां ने प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘रैली में सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग हुआ है’. किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, कानून व्यवस्था व प्रदेश में पेट्रोल-डीजल व महंगी बिजली पर सवाल उठाते हुए पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस महंगाई की बात कर रही है लेकिन प्रदेश में पेट्रोल पर सर्वाधिक वैट है’. पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस की इस रैली में राजस्थान के किसानों, बेरोजगारों को कुछ नहीं मिला’.

हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी का फर्क नहीं जानते राहुल- गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी का फर्क नहीं जानते, जबकि ये ऐसा मानव को इंसान या आदमी कहने जैसा है. वे हिंदुत्ववादियों को हत्यारा, आतंकवादी कह रहे हैं. कौन हिंदू ये आरोप स्वीकारेगा? सनातन को ना समझ पाने वाले अब हिंदू और हिंदुत्ववादी में अंतर करने निकल पड़े हैं. राहुल मन से खुद को हिंदू नहीं मानते और उनकी नफरत इस भांति के भाषणों से बार-बार जाहिर होती रहती है’.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की महारैली की तैयारियों के बीच चार जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, वोटिंग होगी प्रभावित

क्या एक कुर्सी पर 3 लोगों को बैठा दिया- कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस के रैली में आई भीड़ पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘रैली में करीब 25 से 30 हजार के बीच कुर्सियां लगी हैं. कांग्रेस का दावा है कि एक से दो लाख की भीड़ जुटी है. ऐसे में सवाल है कि क्या एक कुर्सी पर तीन लोग बैठाएं थे? कटारिया ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप शो करार दिया.

कांग्रेस की रैली रही फ्लॉप- राठौड़
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप बताया. राठौड़ ने गहलोत सरकार से पेट्रोल, डीजल और बिजली के दाम कम करने की मांग भी कर दी. भाजपाई दिग्गज राठौड़ ने बेरोजगारी बढ़ते अपराध, अधिकतम वैट चार्ज करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, ‘ कांग्रेस ने अपने वादे के मुताबिक महंगाई कम नहीं कर सकी’.

Leave a Reply