सीढ़ियों से फिसलकर गिरे सीएम शिवराज सिंह, गनीमत कि नहीं आई गम्भीर चोट, उठे, मुस्कुराए और चल दिए: उत्तराखंड में एक बीजेपी नेता के भतीजे की शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ले साथ हुआ हादसा, सोमवार को काशीपुर जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी में शरीक होने पहुंचे थे सीएम शिवराज, इस दौरान सीएम शिवराज का सीढ़ियों से फिसल गया पैर, और फिसलकर जमीन पर गिर पड़े सीएम मामा, हालांकि साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने तुरन्त उठाया मुख्यमंत्री शिवराज को, इसके बाद मामा उठे, मुस्कुराए और चल दिए, लेकिन अब सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल हो रहा है सीएम शिवराज का यह वीडियो, इससे पहले भी इसी साल जनवरी में CM शिवराज के पैर में घुस गया था लोहे का सरिया और उनके बांए पैर में आई थी गम्भीर चोट
RELATED ARTICLES