धार्मिक परिसर से बाहर नही आनी चाहिए माइक की आवाज- लाउडस्पीकर विवाद के बीच योगी का आदेश: दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश में कई स्थानों पर हुई घटना के बाद यूपी को किया गया अलर्ट, बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस या शोभा यात्रा नहीं निकालने और माइक की आवाज को परिसर तक ही रखने का योगी सरकार ने दिया आदेश, सीएम योगी ने कहा- अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की है स्वतंत्रता, जिसमें माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज धार्मिक परिसर से नहीं आनी चाहिए बाहर, जिससे अन्य लोगों को कोई नहीं हो असुविधा, आने वाले दिनों में आ रहे हैं कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व-त्योहार, रमजान का महीना चल रहा है और ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया का एक ही दिन होना है संभावित, ऐसे में पुलिस को रहना होगा अतिरिक्त संवेदनशील

img 20220419 115527
img 20220419 115527
Google search engine