सीएम गहलोत का जोधपुर दौरा, तिलवासनी पहुंच दिवंगत काशीराम बिश्नोई को दी श्रद्धांजलि, हुए भावुक: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, जोधपुर के तिलवासनी पहुंच सीएम गहलोत ने अपने पुराने दोस्त एवं राजनीतिक मित्र दिवंगत काशीराम बिश्नोई को दी श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि अर्पित करते वक़्त सीएम गहलोत हुए भावुक, काशीराम बिश्नोई और सीएम गहलोत के बीच 50 से भी अधिक सालों का रहा है रिश्ता, काशीराम बिश्नोई को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बोले सीएम गहलोत- ‘काशीराम बिश्नोई से मेरा 50 साल से था रिश्ता, सांसद बनने के पहले से एक दूसरे के प्रति निष्ठा का रिश्ता हुआ था शुरू, काशीराम जैसे व्यक्ति की भरपाई होना है मुश्किल,’ वहीं तिलवासनी से पीपाड़ पहुंच सीएम गहलोत ने अपने सहपाठी सत्यनारायण शर्मा को दी श्रद्धांजलि, साथ ही जैन मुनि हीरालाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
RELATED ARTICLES