महाराष्ट्र रिटर्न से बचने के लिए सीएम सोरेन गठबंधन के सभी विधायकों के साथ छत्तीसगढ़ में डालेंगे डेरा: छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ी खबर, अवैध खनन मामले में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सता रहा है महागठबंधन के विधायकों में सेंधमारी का डर, महाराष्ट्र में हाल ही में शिवसेना में हुई टूट से सबक लेते हुए महागठबंधन के सभी विधायकों को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ ले जाने का किया गया है फैसला, सूत्रों के मुताबिक, शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सत्ताधारी खेमे के सभी विधायक विशेष विमान से छत्तीसगढ़ के रायपुर में डालेंगे डेरा, इसके लिए सरकार ने इंडिगो का प्लेन कराया है बुक, सीएम हाउस में विधायकों की बुलाई गई है बैठक, विधायकों को लगेज लेकर आने का दिया गया है निर्देश, इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से कहा- ‘कुछ विधायक बिकने के लिए रहते हैं तैयार लेकिन ऐसे भी विधायक होते हैं जो इसके लिए नहीं होते तैयार, मुझे नहीं कुर्सी का लालच इसलिए नहीं हूं तनाव में’ 

'कुछ विधायक रहते हैं बिकने को तैयार'
'कुछ विधायक रहते हैं बिकने को तैयार'
Google search engine