सीएम योगी के मीडिया सलाहकार त्रिपाठी के ट्वीट पर सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का पलटवार: हनुमानगढ़ में दलित युवक की हत्या के मामले को लखीमपुर खीरी कांड से जोड़ने के मामले में जुबानी जंग जारी, यूपी सीएम योगी के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी के ट्वीट पर राजस्थान सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का पलटवार, त्रिपाठी ने सीएम गहलोत के बयान का 13 सेकंड का हिस्सा ट्वीट कर लिखा- ईमानदारी से सच स्वीकार करने के लिए आभार आदरणीय अशोक गहलोत जी, सच ही कहा आपने, हर लाश पर महज वोटों की खेती करने वाले राजस्थान क्यूं जाएंगे भला, उनको तो केवल राजनीति करनी है, उनसे संवेदना की उम्मीद करना बेवकूफी ही तो है,’ त्रिपाठी के इस ट्वीट पर गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने किया पलटवार,लोकेश शर्मा ने लिखा- मुख्यमंत्री की पूरी बात ये है…. महाशय आप उसका 13 सेकंड का हिस्सा निकालकर गलत तथ्य कर रहे हैं पेश, आपसे आग्रह है कि कृपया झूठ न फैलाएं,’ सीएम गहलोत ने कहा था- बीजेपी वाले बेवकूफ, राहुल-प्रियंका वहां जाएंगे जहां सत्ता पक्ष की सरकारें हैं

img 20211013 wa0278
img 20211013 wa0278

Leave a Reply