सीएम गहलोत की प्रदेशवासियों को सौगात, ‘चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ को दिखाई हरी झंडी: राजस्थान के संवेदनशील अशोक गहलोत सरकार की प्रदेशवासियों को नई सौगात, सरकार द्वारा आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निरोगी राजस्थान, चिरंजीवी योजना, आरजीएचएस, जनता क्लिनिक जैसी महत्वपूर्ण योजना के बाद मिली चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सौगात, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास से 11 ‘चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, उल्लेखनीय है कि गर्भवती महिलाओं एवं एक वर्ष तक के शिशुओं को रेफरल परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में कुल 600 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की जा रही हैं संचालित, इनमें से 150 वाहन पुराने होने पर नई 150 ‘चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ टर्नकी आधार पर की गई है क्रय, इनमें से 11 नई एम्बुलेंस का आज किया गया लोकार्पण,जबकि 96 नई एम्बुलेंस जिलों में करा दी गई है उपलब्ध
RELATED ARTICLES