राजस्थान में पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के नतीजे हमारी आशा के अनुकूल नहीं रहे, गहलोत ने कहा- हमारा पूरा ध्यान कोरोना महामारी पर रहा जिसके चलते हम अपनी योजनाओं और सरकार के कार्यों का नहीं कर सके अच्छे से प्रचार, वहीं विपक्ष के नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे कर भ्रामक प्रचार किया और मतदाताओं को किया भ्रमित, गहलोत ने कहा, आने वाले समय में हम नए सिरे से फीडबैक लेकर अपना सुशासन जनता तक पहुंचाएंगे और विपक्ष के दुष्प्रचार का करारा जवाब देंगे, मैं सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस चुनाव में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत किया