सीएम गहलोत आज बीकानेर दौरे पर, प्रशासन गांवों संग शिविरों का लेंगे जायजा, नेता जुटे शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में: प्रशासन गांव-शहरों संग अभियान की सफलता को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सजग, आज 4 जिलों में जारी प्रशासन गांव संग शिविरों का खुद सीएम गहलोत लेंगे जायजा, सीएम गहलोत सुबह दस बजे जयपुर से रवाना होकर करीब सवा ग्यारह बजे पहुंचेंगे श्रीडूंगरगढ़ के लखासर, सबसे पहले श्रीडूंगरगढ़ के लखासर में प्रशाासन गांवों के संग अभियान का लेंगे जायजा, बीकानेर संभाग के ही चूरू के बीदासर में छोटी कातर में भी शिविर का लेंगे जायजा, सीएम गहलोत के बीकानेर आने की सूचना पर प्रशासन से ज्यादा कांग्रेस नेता हुए सक्रिय और जुटे शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में, पार्टी उपाध्यक्ष और खाजुवाला विधायक गोविन्द मेघवाल ने डाला श्रीडूंगरगढ़ में डेरा, वहीं खाजूवाला से सौ से ज्यादा बसों में कार्यकर्ता के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने का किया दावा, वहीं मंगलाराम गोदारा भी इस बार नजर आ रहे हैं काफी सक्रिय, जिलें में अन्यत्र सभा होने पर गोदारा कम आते हैं नजर, लेकिन अपने क्षेत्र में वो भी नहीं छोड़ रहे कोई कमी और सैंकड़ों समर्थक कार्यकताओं के कार्यक्रम में आने का कर रहे हैं दावा

ashok gehlot 2018121711114651
ashok gehlot 2018121711114651

Leave a Reply