गहलोत सरकार ने किया एक और प्रशासनिक फेरबदल, 35 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले: गहलोत सरकार ने किया एक और प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस और आईपीएस अफसरों के बाद अब 35 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले और पोस्टिंग, अर्जुन चौधरी को संयुक्त शासन सचिव गृह मानवाधिकार तो आशुतोष गुप्ता को आरपीएससी में लगायाउप सचिव के पद पर, हरफूल सिंह यादव को वाणिज्यिक कर विभाग में उपायुक्त जयपुर तो गिरीश पाराशर को लगाया गया संयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के पद पर, इसके अलावा कई अन्य आरएएस अफसरों के भी किए गए हैं तबादले, हाल ही में बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे गहलोत सरकार ने, जानकारों की मानें तो विधायकों की सिफारिशों पर लगाए गए हैं उपखंड अधिकारी

mp840nqs ashok gehlot 650 625x300 22 july 20
mp840nqs ashok gehlot 650 625x300 22 july 20

Leave a Reply