मिशन पंजाब में जुटे केजरीवाल, किया दावा- फरवरी में चुनाव, मार्च तक नतीजे, अप्रैल में बनेगी हमारी सरकार

केजरीवाल का मिशन पंजाब, कांग्रेस की फूट का फायदा उठाने की कोशिश में जुटे केपी, किसानों की सभा में किया ऐलान- 1 अप्रैल के बाद कोई किसान नहीं करेगा सुसाइड, जो कहता हूं करता भी हूं, चन्नी सरकार नहीं ले रही है किसानों की सुध

मिशन पंजाब में जुटे केजरीवाल
मिशन पंजाब में जुटे केजरीवाल

Politalks.News/Punjab. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी आंतरिक कलह से जूझ रही है. तो वहीं अन्य विपक्षी दल कांग्रेस की आपसी खींचतान का पूरा फायदा उठाने में जुटी हैं. पंजाब में बीजेपी का फिलहाल इतना कुछ ख़ास वर्चस्व नहीं है किसान आंदोलन ने भाजपा की मटियामेट कर रखी है लेकिन कैप्टन अमरिंदर के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां बीजेपी आलाकमान को दिलासा जरूर दे सकती है. शिरोमणि अकाली दल के लिए आगामी विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. वहीं पंजाब में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस की सियासी जंग का हर तरह से फायदा उठाने में लगी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरवार को एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर रहे. इस दौरान केजरीवाल ने मनसा में किसान सभा को संबोधित किया और दावा किया कि ‘प्रदेश में एक अप्रैल के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है’.

केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत है. आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में किसान आंदोलन का मुद्दा अहम रहने वाला है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक तो यह भी कहा जा रहा है कि, ‘किसानों का रुख जिस दल की तरफ होगा जीत उसी की होगी. इसी कड़ी में किसानों को साधने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मनसा में आयोजित एक किसान सम्मेलन में भाग लिया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: PK की भविष्यवाणी- मोदी युग के अंत के बाद भी दशकों तक कहीं नहीं जा रही BJP, वहम में जी रहे राहुल

किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘एक अप्रैल, 2022 के बाद पंजाब में कोई क‍िसान खुदकुशी नहीं करेगा और ये बात मैं अपनी पूरी ज‍िम्‍मेदारी के साथ बोल रहा हूं क्योंकि एक अप्रैल के बाद प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है’. केजरीवाल ने आगे कहा कि,’यह सब मैं वैसे ही नहीं बोलता, मैं सिर्फ वही बोलता हूँ जो की करना होता है. देखिये फरवरी में चुनाव हैं, और मार्च तक नतीजे आ जाएंगे और अप्रैल में हमारी सरकार बनेगी’. केजरीवाल ने आगे कहा कि,’द‍िल्‍ली में हमने ब‍िजली, पानी और सड़क सभी को दुरूस्‍त कर द‍िया,अब हम दिल्ली के तरह ही यहां भी अच्‍छा काम करेंगे’.

केजरीवाल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आज किसानों को बेमौसम बार‍िश से नुकसान हो रहा है, लेक‍िन सरकार ने अब तक उनकी कोई सुध अभी तक नहीं ली है. एक क‍िसान हरप्रीत को पंजाब सीएम ने गले लगाया था और मुआवजा देने का आश्‍वासन द‍िया था, लेक‍िन आज एक माह से ऊपर हो गया लेकिन किसी को मुआवजा नहीं मिला. उन्होंने उस किसान को गले भी लगाया लेकिन मुआवजा अभी तक नहीं दिया’. केजरीवाल ने सरकार से दो टूक कहा कि, ‘भाई आम आदमी पार्टी की नकल करना आसान है, लेकिन वादा पूरा करना उतना ही मुश्‍क‍िल है. इसलिए मैं आपसे नकलची व डुप्‍लीकेट को वोट ना देने की अपील करता हूँ. अरे भाई असली यहां है तो नकली को वोट देने की क्‍या जरूरत है’.

यह भी पढ़े: अठावले की अनूठी सलाह-शादी कर लें राहुल तो स्थिर होगा दिमाग, फिर नहीं करेंगे मोदी पर ज्यादा हमले

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि,’हमने दिल्ली में 20 हजार एकड के ह‍िसाब से लोगों को फसली नुकसान होने पर मुआवजा देने का कानून बनाया और वह कानून अप्रैल 2015 से लागू है. लेकिन मैं आपसे ये आग्रह करना चाहूंगा कि अगर पंजाब की सरकार मुआवजा नहीं भी देती है तो कम से कम सुसाइड तो मत कीज‍िए आप लोग क्योंकि तकलीफ होती है’. केजीरवाल ने आगे कहा कि, ‘फसल का नुकसान होने पर तकलीफ होती है मानता हूँ लेक‍िन आत्‍महत्‍या नहीं करना. अप्रैल में हमारी सरकार बनने जा रही है और अगर सीएम चन्‍नी ने पैसा नहीं द‍िया तो कोई बात नहीं, 30 अप्रैल तक आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा’.

वहीं सर्दियों में पराली जलाने के मुद्दे पर कई बार आमने सामने हो चुकी प्रदेश सरकारों के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने सम्मेलन में मौजूद किसानों से डीकंपोजर घोल का प्रयोग करने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि, ‘आप परली को गलाने के ल‍िए डीकंपोजर घोल का प्रयोग करें. इसके साथ ही आप एग्रोप्रोसेस‍िंग इंडस्‍ट्री लगा सकते हैं ज‍िससे क‍ि पराली से कोयला, बि‍जली, गत्‍ता और दूसरी चीजें बनाई जा सकती हैं’. केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘ब‍िजली, पानी, सड़क, स्‍कूल, अस्‍पताल द‍िल्‍ली में बदल सकते हैं तो हम आप पार्टी वाले पंजाब में क‍िसानी को बदल सकते हैं. हमे प्रदेश ही नहीं देश में खेती को सम्‍मान‍ित प्रोफेशन बनाएंगे. जिससे की खेती, इंडस्‍ट्री और नौकरी टॉप पर रहेगी. छह माह बाद आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है हम सबको मिलकर पंजाब को बदलना है’.

Leave a Reply