आखिर यूपी के सियासी रण की तैयारियों में उतरे शाह भी, आज लखनऊ में सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत: पांच राज्यों सहित कश्मीर के संभावित विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने कसी कमर, सूत्रों की मानें तो सियासी खींचतान के चलते योगी से नाराज चल रहे शाह अब उतरे यूपी के सियासी रण की तैयारी में, विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीतियों और तैयारियों के मंथन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, सुबह साढ़े 10 बजे चौधरी चरण सिंह विमानतल लखनऊ पहुंचेंगे अमित शाह, जहां पर पार्टी कार्यक्रताओं द्वारा शाह का किया जाएगा जोरदार स्वागत, विमानतल से डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे पहुंच पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे शाह, इसके साथ ही अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारियों को भी करेंगे सम्बोधित, इसके बाद पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेगें अमित शाह