कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नौकरी की मांग पर बोले गहलोत- बिना प्रोसीजर नहीं दी जा सकती नौकरी: राजधानी में कोविड स्वास्थ्य सहायकों की स्थायी नौकरी की मांग पर आया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, सीएम गहलोत ने कहा कि सीएचए को लेकर उनके मन में सहानुभूति है लेकिन बिना कोई प्रोसीजर अपनाए उन्हें नौकरी पर नहीं लगाया जा सकता, सचिवालय में कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम गहलोत ने इस मामले में कहा- ‘हमारे साथी जिन्हें हमने कोरोना काल में लिया था टेम्परेरी बेसिस पर, आज वह धरने पर बैठे हैं, उनके साथ हैं छोटे-छोटे बच्चे भी, यह देखकर होती है तकलीफ, हमने उनसे स्पष्ट कहा कि किसी भी सिस्टम को बिना अपनाएं कैसे लगाई जा सकती नौकरी, अगर उनके पास कोई रास्ता है तो बताएं कि कैसे लग सकती है नौकरी,’ सीएम गहलोत ने कहा- अगर उनकी मांग पर अब उन्हें एक बार फिर लगा भी देंगे तो अगले 10 साल बाद फिर घूमते रहेंगे वो, क्योंकि इन नियमों के तहत उन्हें लगाया गया था टेंपरेरी बेसिस पर ही, उसके तहत उन्हें स्थायी नौकरी में नहीं किया जा सकता है शामिल

cha
cha

Leave a Reply