सीएम गहलोत बोले- किरोड़ी लाल मीणा को थी मानसिक बीमारी, मैंने करवाया इलाज

gehlot on kirodi
gehlot on kirodi

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को लेकर बड़ा बयान, सीएम गहलोत बोले किरोड़ीलाल मीणा को थी मानसिक बीमारी मैंने करवाया इलाज, मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने कहा- किरोड़ी लाल मीणा को 25 साल पहले मैं जानता भी नहीं था, मुझे पता चला कि उनके माइंड में है कोई बीमारी, मैं उनसे मिला, मैंने उन्हें इलाज के लिए विदेश भेजा, भाजपा के नेताओं में शालीनता नहीं है, सदन में पहले झगड़े हो जाते थे आपस में, लेकिन उसके बाद हंसी मजाक करते हुए बाहर निकलते थे, मेरे दोनों पैर में लगी है चोट, उस पर भी यह लोग कर रहे हैं बयानबाजी, पैर में मेरे लगी है, परेशानी मुझे हो रही है और ये लोग इस तरह कर रहे हैं बयानबाज़ी, राजनीति किस दिशा में जा रही है, पांच-पांच बार जीते हुए लोग कर रहे हैं इस तरह की बयानबाजी

Google search engine