नए जिलों के गठन की आस अभी भी बरकरार, रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा

ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान में आज 19 नए जिलों के गठन की अधिसूचना के बाद अब भी और नए जिलों के गठन की आस बरकरार, रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया, कुछ और नए जिलों को लेकर कमेटी करेगी काम, हमारा जो विजन है 2030 के लिए, मैं उसके लिए तमाम प्रदेश वासियों के सुझाव करता हूं आमंत्रित, 2030 का विजन हम लेकर चल रहे है, उसमें जनता का राजस्थान के बारे में क्या सपना है, अभी 19 नए जिले बनाए हैं, नए जिले बनाने पर हमें जो अनुभव मिलेगा, इसके बाद इनके सुझावों पर हम और नए जिले बनाने पर सोच सकेंगे, नए जिले बनाने की रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 महीने का बढ़ा दिया है, दरअसल सीएम गहलोत के नए जिलों के गठन की घोषणा के बाद कई शहरों में नए जिलों को लेकर हुए थे धरने प्रदर्शन, अब रामलुभाया कमेटी के कार्यकाल बढ़ाने के बाद अब एक बार फिर और नए जिलों के गठन की जगी आस

Google search engine