कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर CM गहलोत ने दौसा कलेक्टर और एसपी को लगाई फटकार: पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक हरिसिंह महुवा की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में दौसा के कलेक्टर और एसपी को सबके सामने पड़ी फटकार, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत ने किया हरिसिंह की मूर्ति का अनावरण, सीएम गहलोत ने अपने भाषण के दौरान कलेक्टर-एसपी से कहा- ‘कार्यक्रम में लोग पास-पास बैठे हैं, जबकि कलेक्टर-एसपी की जिम्मेदारी थी कि वे आप लोगों को दूर-दूर बैठाते, सोशल डिस्टेंसिंग रखवाने की जिम्मेदारी आप दोनों की थी, और यह हालात तब हैं जब कलेक्टर और एसपी दोनों इस कार्यक्रम में हैं, तभी तो कोराना फैल रहा है,’ इस तरह सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री गहलोत की फटकार सुन कलेक्टर और एसपी के साथ वहां मौजूद सभी लोग सकपका गए

img 20210323 wa0184
img 20210323 wa0184
Google search engine