CM गहलोत, पायलट व डोटासरा ने की मणिपुर हमले की निंदा, शहीदों को किया नमन, केंद्र को लिया निशाने पर: मणिपुर में चुरनदापुर जिले के सिंघाट में सेना के काफिले पर हुआ उग्रवादी हमला, हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की हो गई मौत, इनके अलावा 4 जवानों की भी हुई शहादत, हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘मणिपुर में हुए हमले में असम राइफल के CO समेत 5 बहादुर जवान हुए शहीद, हम शहीदों और उनके परिवारों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता,’ वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस घटना पर दुख और निंदा प्रकट करते हुए कहा- ‘हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को करता हूं नमन, दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुखद घड़ी में ईश्वर प्रदान करे संबल,’ तो वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की विफलता मोदी सरकार की नाकामी का है प्रतिबिंब, इसकी कीमत देश के वीर जवान चुका रहे हैं अपने बलिदान से, शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि कृतज्ञ राष्ट्र आप के बलिदान का रहेगा ऋणी

img 20211113 wa0274
img 20211113 wa0274
Google search engine