शिवगंज में कांग्रेस कार्यालय के उद्धघाटन समारोह में सीएम गहलोत ने जमकर साधा बीजेपी पर निशाना: मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ‘हमारा लक्ष्य हैहर जिले में बने कांग्रेस का खुद का कार्यालय, जनता व कार्यकर्ताओं से चंदा करके बनाएंगे कार्यालय, भाजपा की तर्ज पर दिल्ली से नहीं आएगा कोई पैसा, भाजपा में कार्यालय के लिए दिल्ली से आते हैं पैसे, किसी को 50 लाख तो किसी को 1 करोड़ रुपए मिलते हैं,’ पीएम केयर्स फंड को लेकर भी उठाए सीएम गहलोत ने सवाल, कहा- ‘इस फंड में कोई 100 करोड़ देता है तो कोई 500 करोड़ देता है, इस फंड के कोई हिसाब किताब की कोई ऑडिट नहीं होती, कांग्रेस को तो कोई चंदा देता भी है तो भाजपा वाले पूछ लेते हैं उससे सवाल, इस देश में लोकतंत्र की रक्षा करना है बहुत जरूरी’
RELATED ARTICLES