कोरोना की चेन तोड़ने के लिए CM गहलोत ने गाइडलाइन की कड़ाई से पालना कराने के दिए निर्देश: मंगलवार देर रात तीन घण्टे तक सीएम आवास पर हुई समीक्षा बैठक में हुआ मंथन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘जिस तरह से यह महामारी भयावह रूप ले रही है, उस स्थिति में संक्रमण का प्रसार रोककर ही पाया जा सकता है काबू, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पूरी सख्ती के साथ कराए पालना, कहीं भी उल्लंघन पाया जाए तो नियमों के अनुरूप की जाए सख्त कार्रवाई,’ सीएम गहलोत ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड प्रोटोकॉल की पूरी कड़ाई के साथ पालना कराने के दिए निर्देश, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने की प्रदेशवासियों से अपील, कहा- ‘तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जनसहयोग है बहुत जरूरी, अगर जनता सहयोग नहीं करेगी तो राज्य सरकार कितने भी संसाधन जुटा ले, और कितना भी बेहतर प्रबंधन कर ले संक्रमण की इस चेन को तोड़ना नहीं होगा आसान, संकट की इस घड़ी में अपनी और अपनों की जीवन रक्षा के लिए लोग पूरे अनुशासन में रहते हुए, मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य प्रोटोकॉल की पालना कर जिम्मेदार नागरिक की निभाएं भूमिका,’ बैठक में सीएम गहलोत ने आगे कहा- राजस्थान में बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है संक्रमण, जिसका सबसे बड़ा कारण आमजन द्वारा कोपिड अनुशासन की प्रभावी पालना नहीं करना, यदि लोग स्वयं अनुशासित होकर इस गति पर नियंत्रण में नहीं करेंगे सहयोग, तो राज्य सरकार उठाएगी और अधिक कड़े कदम

ashok gehlot cm rajasthan 16139889631
ashok gehlot cm rajasthan 16139889631
Google search engine