बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या पर सीएम गहलोत ने दी संवेदना, मोदी सरकार को बताया विफल, दी चेतावनी: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने एक और टारगेट किलिंग को दिया अंजाम, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार को बुधवार को कुलगाम में बैंक में घुसकर मारी गोली, नाजुक हालत में विजय कुमार को ले जाया गया अस्पता, जहां विजय कुमार की हो गई मौत, ऐसे में बैंक मैनेजर की हत्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़े शब्दों में की निंदा, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ‘जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या है घोर निंदनीय, मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की करता हूं प्रार्थना,’ इसके साथ ही सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर भी साधा निशाना, गहलोत ने लिखा- एनडीए सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में रही है असफल, मोदी सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा करे सुनिश्चित, हमारे नागरिकों की इस तरह हत्या नहीं की जाएगी बर्दाश्त

img 20220602 wa0250
img 20220602 wa0250

Leave a Reply