‘सीएम गहलोत ने जताया सोनिया गांधी में विश्वास, नहीं तो फिर राहुल संभाले कमान’ – राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: सोनिया गांधी के इस्तीफा देने की खबरों पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- माननीय कांग्रेस अध्यक्ष को 23 वरिष्ठ अधिकांश कांग्रेस नेताओं द्वारा पत्र लिखे जाने की खबरें हैं अविश्वसनीय, और अगर यह है सच तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस खबर की मीडिया में जाने की कोई आवश्यकता नहीं, मेरा दृढ़ता से मानना है कि इस निर्णायक मोड़ पर श्रीमती सोनिया गांधी जी को करते रहना चाहिए पार्टी का नेतृत्व, जहां लड़ाई है हमारे लोकतंत्र के लोकाचार को बचाने की, सोनिया जी ने हमेशा चुनौतियों को लिया है सिर पर, लेकिन फिर भी अगर उन्होंने बना लिया है मन, तो मेरा मानना है कि राहुल गांधी जी को आना चाहिए आगे और बनना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष, क्योंकि इस समय देश को और हमारे संविधान को बचाने की है सबसे बड़ी चुनौती
RELATED ARTICLES