सीएम गहलोत ने देर रात बुलाई विधायक दल की बैठक, सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, मुखयमंत्री आवास पर अब से कुछ देर में होगा पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों एवं गणमान्यों का जमावड़ा, हाल ही में राजस्थान के लाल जगदीप धनकड़ के उपराष्ट्रपति के सम्मान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर रखा डिनर का कार्यक्रम, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी अन्य सभी विधायकों को भी दिया गया है आमंत्रण, रात 7.45 बजे होने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं पूरी, वहीं रात्रि भोज के बाद सीएम गहलोत ने बुलाई विधायक दल की बैठक, अचानक आई कांग्रेस विधायक दल की बैठक की खबर के बाद से सियासी गलियारों में शुरू हुआ जबरदस्त चर्चाओं का दौर, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में कर सकते हैं बड़ा ऐलान, हालांकि सचिन पायलट इस बैठक से रहेंगे गैरहाजिर, क्योंकि सचिन पायलट ने कल ही दिल्ली में धनखड़ से मुलाकात के बाद भरी थी कोच्चि की उड़ान, कोच्चि में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का है कार्यक्रम