REET को लेकर सीएम गहलोत ने राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आमजन से सहयोग की अपील: 26 सितंबर को होगा REET एग्जाम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- ’26 सिंतबर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में 16.51 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, यह प्रदेश की अभी तक की होगी सबसे बड़ी परीक्षा, प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा का किया है इंतजाम, अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है ऐसे में सभी के सहयोग की है जरूरत, मैं सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आमजन से करता हूं अपील, व्यवस्था बनाने में प्रशासन एवं अभ्यर्थियों का करें सहयोग, दूसरे स्थानों से आए अभ्यर्थियों को रुकने, खाने आदि में यथासंभव करे मदद, कोई भी ना फैलायें अफवाह, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस परीक्षा का सफल आयोजन हम सभी की है जिम्मेदारी’, राजस्थान सरकार एग्जाम को लेकर लागू कर चुकी है रेस्मा
RELATED ARTICLES