जशपुर की घटना पर सीएम बघेल ने जताया दुःख- ‘दोषियों को किसी हालत में नहीं जायेगा बख्शा’: छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक हृदय विदारक वीडियो आया सामने, दशहरे पर मां दुर्गा की झांकी निकाल रहे श्रद्धालुओं पर भारी मात्रा में गांजे से भरी हुई तेज़ रफ्तार कार ने ढहाया कहर, पीछे से आ रही कार ने श्रद्धालुओं पर चढ़ाई कार, इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है सामने, पुलिस ने अब तक दो लोगों को कर लिया है गिरफ्तार, जशपुर की इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुःख, ट्वीट कर लिखा- ‘जशपुर की घटना बहुत दुखद और है हृदयविदारक, दोषियों को कर लिया गया है तुरंत गिरफ्तार, प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी हुई है कार्रवाई, इस पूरी घटना के दे दिए गए हैं जांच के आदेश जिसमें कोई भी नहीं जाएगा बख्शा, सबके साथ होगा न्याय, ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को दे शांति’

'दोषियों को किसी हालत में नहीं जायेगा बख्शा'- बघेल
'दोषियों को किसी हालत में नहीं जायेगा बख्शा'- बघेल

Leave a Reply