सरकार व डॉक्टर्स के बीच हुए समझौते पर बोले उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, कहा- राज्य सरकार की तरफ से संवादहीनता के कारण प्रदेश में पिछले कई दिनों से जो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई, उसको देखते हुए देर आए, दुरुस्त कह नहीं सकते, इस दौरान केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हठधर्मिता और अहंकार के कारण जो जनहानि, जनता को परेशानी हुई, उसका क्या जवाब है आपके पास? मुख्यमंत्री गहलोत केवल सियासी माइलेज के लिए करते है काम, फ्री मेडिसिन, चिरंजीवी और अब राइट टू हेल्थ में विसंगतियों के बावजूद भी अपनी पीठ ख़ुद ही ठोक रहे हैं, जनता की भावनाओं और सहूलियतों से नहीं है कोई सरोकार, बात दें सरकार व डॉक्टर्स के बीच आज हुए समझौते के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा था, मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः बनी सहमति, राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला बना देश का पहला राज्य, मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप रहेगी पूर्ववत यथावत