PM मोदी के तंज पर CM गहलोत का पलटवार- हमारे मॉडल बजट को दें अपनी वित्तमंत्री को तब होगा अहसास

img 20230213 214230
img 20230213 214230

पुराना बजट भाषण पढ़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया पलटवार, साथ ही सीएम गहलोत ने प्रदेश के बजट को एक मॉडल बजट बताते हुए वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण को इसका अध्ययन करने की सलाह भी दे डाली, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- उन्होंने मात्र 34 सेकंड्स के अंदर ही सुधार ली थी अपनी गलती, साथ ही यह भी दावा किया कि भाजपा ने राज्य में की उनके सरकार के प्रदर्शन को दबाने की कोशिश,’ सीएम गहलोत ने आगे कहा- ‘मैं बजट की एक कॉपी भेजना चाहूंगा प्रधानमंत्री को भी, उन्हें इसे देना चाहिए देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को, उन्हें एहसास होगा कि हमारा बजट है एक मॉडल बजट, हमने अपने बजट में रखा है सभी वर्गों और परिवारों का ख्याल,’ बीते रोज रविवार को दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्धाटन करते हुए पीएम मोदी ने गलत बजट भाषण पढ़ने पर मुख्यमंत्री गहलोत पर कसा था तंज, साथ ही बताई थी कांग्रेस में विजन और वजन की कमी, पीएम मोदी ने कहा- बजट सत्र में जो कुछ हुआ उसकी है काफी चर्चा, बाद में उन्होंने एक पुराना किस्सा सुनाकर कहा कि जब किसी चीज को बहुत दिन बक्से में बंद करके रखा जाएगा तो अगले साल फिर से वही निकलकर आएगा, इससे पहले बीते शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करते हुए सीएम गहलोत ने कुछ लाइनें पढ़ दी थीं पुराने बजट भाषण की, बाद में मुख्यमंत्री ने इसके लिए खेद जताते हुए कहा कि बजट भाषण में एक पन्ना अतिरिक्त जुड़ गया और यह मानवीय भूल थी

Leave a Reply