PM मोदी पर CM गहलोत का पलटवार- 25 साल तो क्या आने वाले समय में 5 साल शासन कर लें तो बड़ी बात: जयपुर में जारी बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारीयों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- आजादी के बाद से ही परिवारवाद और वंशवाद ने देश का किया है कितना भयंकर नुकसान, परिवारवादी पार्टियों ने देश में भ्रष्टाचार को, धांधली को, भाई-भतीजा वाद को, इसी को आधार बनाकर देश का बहुत मूल्यवान समय किया है बर्बाद, लेकिन यह भाजपा है जिसने वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में भी खिलाया है कमल, इसके साथ ही पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले 25 सालों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की दी सलाह, अब पीएम मोदी के बयान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जोरदार पलटवार, कहा- यह प्रधानमंत्री नहीं उनका घमंड बोल रहा है, पहले 50 साल और अब 25 साल शासन की कर रहे हैं बात, अब आने वाले समय में 5 साल शासन कर ले तो भी बड़ी बात, जनता समझ रही है सब, वह कर देगी सब फैसला, भाजपा ने चिंतन शिविर से घबराकर जयपुर में आयोजित की है ये बैठक, आने वाले दिनों में जनता कर देगी इनका हिसाब

img 20220520 wa0271
img 20220520 wa0271
Google search engine