रोहित जोशी बोला- सहमति से बनाए सम्बंध, शादी करना चाहता था लेकिन राजी नहीं थे पिता, हनीट्रैप में फंसाया: गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, रोहित ने याचिका में खुद के खिलाफ दर्ज रेप के मामले को बताया हनीट्रैप, दिल्ली सदर बाजार थाने में दर्ज FIR को रद्द करने की गुहार लगाते हुए याचिका में कहा- अक्टूबर 2020 में फेसबुक के जरिए उसकी हुई थी युवती से दोस्ती, युवती ने भेजा था उसे दोस्ती का प्रस्ताव, जिसे रोहित ने कर लिया था स्वीकार, जनवरी 2021 से दोनों हैं एक-दूसरे के संपर्क में, सवाई माधोपुर में पहली बार आपसी सहमति से दोनों के बीच बने थे संबंध, सवाई माधोपुर से शुरू हुई रिलेशनशिप के दौरान युवती ने लिए उससे कई गिफ्ट भी, इसके बाद फरवरी 2022 में ब्लैकमेल कर जयपुर में लिव-इन रहने और पत्नी से तलाक का बनाया दबाव, रोहित ने कोर्ट को बताया कि वह युवती से करना चाहता था शादी लेकिन पिता नहीं हुए राजी, उसे नहीं पता था कि युवती उसे फंसा रही है, FIR दर्ज कराकर उसे पत्नी और बेटी से अलग करना चाहती है युवती
RELATED ARTICLES