CMR में मुख्यमंत्री गहलोत की प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता में महंगाई राहत कैंप और मिशन 2030 पर ही रहा पूरा फोकस, इससे पहले प्रदेश के मीडिया जगत को थी उम्मीद, लगाए जा रहे थे कयास कि मुख्यमंत्री गहलोत देंगे पायलट के अनशन पर जवाब, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत सिर्फ महंगाई राहत कैंप के बारे में ही देते रहे प्रतिक्रिया, पायलट के अनशन, भ्रष्टाचार और प्रदेश कांग्रेस में जारी खींचतान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नहीं दिया कोई प्रतिक्रिया, पायलट के मुद्दे पर कहा- हमारा दूसरी बातों पर नहीं जाता ध्यान, हम प्रदेश के लोगों को महंगाई राहत कैंप के जरिए राहत देने का कर रहे है काम