राजधानी के रामलीला मैदान में आज आयोजित होगी भाजपा की विशाल जनसभा, जयपुर ब्लास्ट मामले को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ होगी जनसभा, जनसभा के बाद रामलीला मैदान से निकाला जाएगा कैंडिल मार्च, जयपुर ब्लास्ट मामले में हाइकोर्ट द्वारा दोषियों के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण दोषियों को बरी करने के मामले पर भाजपा है कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर, इस मामले में कांग्रेस नेता गहलोत सरकार पर लगा रहे है तुष्टिकरण के आरोप, प्रदेश भाजपा नेताओं का इस मामले पर कहना है कि गहलोत सरकार द्वारा जयपुर ब्लास्ट केस में लचर ओर असंवेदनषील पैरवी के कारण 2008 में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों के अपराधि हुए दोषमुक्त, प्रदेसग भाजपा के जनसभा व कैंडल मार्च कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश पदाधिकारी, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा व कार्यकर्ता सहित जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ित परिवार व विभिन्न सामाजिक संगठन कैंडल मार्च में रहेंगे मौजूद