लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों ने एकजुट होना किया शुरू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली आवास जुटे विपक्ष के दिग्गज नेता, खड़गे के आवास पर विपक्ष के नेताओं ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, खड़गे, नीतीश और राहुल गांधी ने पत्रकारों से वार्ता कर कहा- सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 2024 में करेंगे काम, अधिक से अधिक पार्टियों को देशभर में एक साथ लाएंगे, सभी दल सहमत हुए तो आगे भी होगी बात, विपक्ष के सभी दल देश के लिए 2024 के विजन को करेंगे डेवलप, देश में भाजपा के खिलाफ विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे संयुक्त रूप से, संविधान और लोकतंत्र की विचारधारा के लिए एकसाथ होंगे खड़े, वहीं राहुल गांधी ने कहा- विपक्ष को एक करने की है एक प्रक्रिया, और उनका देश के लिए जो है विजन, उसे हम करेंगे विकसित, जो भी पार्टियां चलेंगी हमारे साथ, हम उन्हें लेकर आगे बढ़ेंगे और विचारधारा की लड़ेंगे लड़ाई, देश और लोकतंत्र पर जो हो रहा है आक्रमण, हम उसके ख़िलाफ एक साथ होंगे खड़े